देहरादून : देहरादून – हरिद्वार रोड पर मोकमपुर फ्लाईओवर पर रात्रि लगभग 02:40 एक टैक्सी कार जिसका नंबर UK 07 TD 3422 के ड्राइवर को नींद का झोंका आने से गाड़ी डिवाइडर में टकरा गई जिससे हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, एक्सीडेंट के दौरान कार में 06 लोग सवार थे, सभी लोग सुरक्षित है, हल्की-फुल्की चोटें आई है, सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और कर सवार लोगों को उनके स्थान पर भेजा गया।
Related Articles
Check Also
Close