देहरादून : क्लेमेंट टाउन आज दिनांक 05-02-2024 को एक कार संख्या UK07DW0869, जो सहारनपुर की तरफ से आ रही थी, आशारोडी चौकी के नजदीक फ्लाईओवर पर चढ़ने के दौरान सामने से आ रही हाइड्रा संख्या RJ01EA1266 से टकरा गई, जिसमे कार सवार 01 पुरुष, 02 महिलाएं तथा 01 बच्चा घायल हो गया, जिनको वहां उपस्थित लोगों की सहायता से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
दौराने उपचार दुर्घटना में घायल बच्चे की मृत्यु हो गई है, अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। मृतक शिशु के पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नाम घायल व्यक्ति।
1- गौरव कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी नंदा एंक्लेव हरभजवाला थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
2- स्वीटी पत्नी गौरव कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष
3.- उषा रानी पत्नी कुंवर पाल निवासी उपरोक्त उम्र 55 वर्ष।
नाम मृतक
सार्थक पुत्र गौरव कुमार निवासी उपरोक्त, उम्र 11 माह
2- थाना सहसपुर।
दिनांक 04-02-2024 को वादी अश्वनी पुत्र रविंद्र जयाडा निवासी नजदीक मक्का प्लांट शंकरपुर सहसपुर देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर में तहरीर दी गई कि उनकी बच्ची प्रेरणा को दिनांक 19-01-2024 को कार नंबर UK07AM6904, जिसको हर्षित गुप्ता पुत्र विष्णु गुप्ता सहसपुर चला रहा था, ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जो ग्राफिक एरा अस्पताल में वेंटीलेटर पर है। उक्त संबंध में थाना सहसपुर में संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।