उत्तराखंडदेहरादून

देश के प्रख्यात नामी कवियो ने सम्मेलन में किया प्रतिभाग।

देहरादून : ड्यूटी के दौरान अपनी व्यस्तताओं के कारण पुलिसकर्मियों अक्सर स्वयं को तथा अपने परिजनों के लिए समुचित समय नहीं दे पाते, कर्तव्य की व्यवस्ताओं के बीच उन्हें फुरसत के कुछ पल प्रदान करने तथा उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समय-समय पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इसी दिशा में एक कदम और बढाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की पहल पर ड्रीम अलाइव फाउंडेशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन देहरादून में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन *“प्रहरी प्रणाम“* का आयोजन किया गया।

जिसमें देश के ख्याती प्राप्त नामी कवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कवि सम्मेलन के दौरान उपस्थित कवियों द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों को कर्तव्य पालन की व्यस्तताओं के बीच दैनिक जीवन के आने वाली समस्याओं एवं उनका पुलिस कर्मियों द्वारा जिंदादिली से सामना करने को अपने स्वर्णिम शब्दों में पिरोया गया। कई मौकों पर कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी दर्शकों को लोट-पोट होने पर भी मजबूर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन0एस0 नपच्याल, पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी, श्री अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, तथा विशिष्ट अथिति अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस कर्मी व उनके परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button