उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी से दावेदारी करने वाले कांग्रेसजनों से दिनांक 12 फरवरी, 2024 तक आवेदन मांगे गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी कांग्रेसजनों का आह्रवान किया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी करने वाले कांग्रेसजन अपना आवेदन दिनांक 12 फरवरी, 2024 तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, देहरादून में जमा करा सकते हैं।
विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर लोकसभा चुनावों की तैयारी के सम्बन्ध में दिनांक 7 फरवरी, 2024 को नैनीताल-उधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर कंाग्रेस अध्यक्षों की बैठक प्रातः 11ः00 बजे हल्द्वानी में तथा दिनांक 10 फरवरी, 2024 को गढ़वाल मण्डल के तीनों संसदीय क्षेत्र हरिद्वार, टिहरी एवं गढ़वाल (पौडी) के जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12ः00 बजे से आहुत की गई है। उन्होंने कहा कि जिला एवं महानगर अध्यक्षों के माध्यम से भी दावेदारी करने वालों के नाम मांगे गये हैं।