उत्तराखंडदेहरादून

सयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न।

देहरादून : उत्तराखंड सयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक पूर्व केबिनेट मंत्री इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न । बैठक का संचालन सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने किया ।

बैठक में 16 फरवरी 2024 को प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने को रणनीति बनाई गयी जिसमे 4 फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय कंवेंशन गांधी रोड स्थित परिवहन यूनियन हाल में होगा ।

हड़ताल हेतु व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पर्चा – पोस्टर व गेट मीटिंग कर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ।

हड़ताल चारो श्रम संहितायें वापस लेने श्रम कानूनों को शसक्त बनाने , न्यूनतम वेतन 26 हजार करने , नये एम.वी.एक्ट को वापस लेने ,पुरानी पेंशन योजना लागू करने , रेहडी पटरी व फुटपाथ व्यवसायियों , ई रिक्शा वर्कर्स उत्पीड़न बंद करने , एम.एस.पी पर कानून बनाने , बैंक ,बीमा , रेलवे , रक्षा , पोस्टल सहित सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने , बिजली बिल 2022 वापस लेने , राज्य सरकार द्वारा जल नई जल संस्थान , गढ़वाल मंडल विकास निगम के निजीकरण पर रोक लगाने , बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय वापस लेने ,स्किम वर्कर्स आशा , आंगनवाड़ी , भोजनमाताओ को राज्य कर्मचार घोषित करने ,ठेका प्रथा समाप्त करके रेगुलर भर्ती करने संविदा पर लगे कर्मचारियों रेगुलर करने , समान काम का समान वेतन , भत्ते देने आदि मांगों को लेकर यह हड़ताल होगी ।

इस अवसर पर बैठक में उपस्तिथ वक्ताओं ने एक स्वर में मोदी की भाजपा सरकार की मजदूर किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगे व इस हड़ताल को सफल बनाएंगे । केन्द्र व राज्य सरकार को मजदूरों की मांगों को पुरा करने को मजबूर करेंगे ।

इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय महामन्त्री एम.पी.जखमोला , सचिव लेखराज , एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा , इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेरेन्द्र सिंह नेगी , बैंक यूनियन से एस.एस.रजवार , परिवहन से दयाकिशन पाठक , ओमप्रकाश खेमवाल ,बालेश कुमार , हरी सिंह, अजय शर्मा , महबूब अली आदि उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button