देहरादून : तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कविता शायरी संगम कार्यक्रम का आयोजन इंदौर रोड स्थित तस्मिया हाल में किया गया जिसमें कवियों व शायरों ने कविता एवं शायरी पाठ किया।
मौके पर मनचासी अतिथियों में हिमालय वैलनेस कंपनी के अध्यक्ष डॉक्टर एस फारूक राज्य मंत्री मधु भट्ट राज्य मंत्री विश्वास डाबर एवं बनी उत्तराखंड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। ता एवं शायरी पाठ करने वालों में ममता सिंह सनदल, मीरा नवेली , डाक्टर प्राची चंद्रा, शादाब मशहदी, रिफत शाकेब, वीरेंद्र डंगवाल, मिनी गुप्ता, पूजा ओबेरॉय, इरा मठपाल, तसनीमा कौसर, दानिश देहलवी, नूपुर गुप्ता, इफ्तेखार सागर, जसबीर चौधरी हलदर, फैमस खतौलवी, दीपाली डोभाल, हिमानी सकलानी, स्मृति हरी मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉक्टर प्राची कंडवाल को उनके गाने आ गए भगवान जो कि जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बारे में तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर प्रिया गुलाटी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से आग्रह किया कि इस गणतंत्र दिवस पर यह प्रण लिया जाए कि वह भारत के संविधान को सर्वोपरि रखते हुए उसके अधीन ही कार्य करेंगे और देश को विकास की ओर बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का संचालन परवेज गाज़ी ने किया वहीं कार्यक्रम में तेजस्विनी के संरक्षक राम गोयल, सोना कौशल गुप्ता, साधना शर्मा, तेजस्विनी की देहरादून चैप्टर है त्रिशला मालिक सहित रजनी शर्मा किरण सिंह आचार्य वर्षा माटा आदि मौजूद रहे।