
देहरादून : सीटू से सम्बद्ध जिला देहरादून ड्राइवर कन्डक्टर यूनियन का चुनाव सम्पन्न जितेंद्र पुंडीर अध्यक्ष योगेश धीमान महामन्त्री चुने गए ।
उक्त आशय की जानकारी सीटू के जिलामहामंत्री लेखराज ने देते हुए बताया कि यूनियन का चुनाव आई.एस.बी.टी स्थित यूनियन कार्यालय में प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हो कर साँय 4 बजे तक चला । मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर जितेंद्र पुंडीर ने अपने प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह को 145 वोट के भारी अंतर से हरा कर विजय हासिल की महामन्त्री पद पर योगेश धीमान ने अपने प्रतिद्वंदी शराफत अली को 88 मतों के अंतर से हरा कर विजय हासिल की ।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवान पायल सीटू के कोषाध्यक्ष सहायक चुनाव अधिकारी रविंद्र नौटियाल वह सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,राम सिंह भंडारी द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया चुनाव अधिकारी भगवान पहला ने विजय प्रत्याशियों की घोषणा की वह आने वाले 17 फरवरी को अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए सरकार से एमबी एक्ट के खिलाफ संघर्ष करने का ऐलान किया इस अवसर पर नर्निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि वह ड्राइवर कंडक्टर की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत रहे हैं वह आगे भी रहेंगे उन्होंने कहा कि 17 फरवरी 2024को होने वाली परिवहन की हड़ताल को वह समर्थन करते हैं वे हड़ताल को सफल बनाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो काला कानून पास किया गया है वह उसका पुरजोर विरोध करते हैं और करते रहेंगे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित महामंत्री योगेश दीवाने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया धन्यवाद करते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी टीम को बधाई दी वे आने वाले समय में कामगारों के समस्याओं के लिए संघर्ष का ऐलान किया।

