देहरादून : सीटू से सम्बद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन का पांचवा जिला सम्मेलन सम्पन्न – रजनी अध्यक्ष सुनीता महामन्त्री निर्वाचित किये गए । इस अवसर पर सीटू के जिला महामन्त्री लेखरज ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार व केंद्र के सरकार के द्वारा मजदूरों के ऊपर उनके रोजगार पर हमला किया आ रहा है इसके खिलाफ सीटू द्वारा 11 जनवरी 2024 को शहीद कामरेड नागेंद्र सकलानी के शहादत दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में मजदूरों कर्मचारियों व आम जनता की समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया यह अभियान सीटू से संबंधित सभी यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यगण घर-घर जाकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करेंगे व आम जनता से हस्ताक्षर करवाएंगे उसके पश्चात 23 जनवरी 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर यह अभियान समाप्त होगा।
जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा जाएगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी व अन्य स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है वह उन्हें 45 से 46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार कर्मकार भी घोषित नहीं किया गया है जबकि उनसे रेगुलर कर्मचारियों से ज्यादा काम लिया जा रहा है और मानदेय के नाम पर बहुत कम वेतन दिया जा रहा है जिससे उनके गुजर बसर भी नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी अपनी मांगों को लेकर के लगातार संघर्षरत रही है और आगे भी संघर्ष करके सरकार से अपने अधिकारों को हासिल करेगी । उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन को मजबूत बनाने का आह्वान किया और कहा कि आने वाले समय में इस मजदूर विरोधी सरकार को सबक सिखाना होगा 2024 के चुनाव में इन्हें मजदूर विरोधी होने का खामयाजा भुगतना पड़ेगा वह सत्ता से बाहर होना पड़ेग ।
इस अवसर पर यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष जानकी चौहान ने यूनियन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चला कर सर्कल स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा । इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडे द्वारा सीटू का झंडा रोहण किया गया व शहीदों को श्रधांजलि दी गयी इस अवसर पर सम्मेलन का संचालन जानकी चौहान , चित्रकला , ज्योतिका पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , उपाध्यक्ष भगवंत पयाल , एस.एस.नेगी , यूनियन की प्रांतीय महामन्त्री चित्रकला , महिला समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदु नौढियाल , सहसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित , लक्ष्मी पन्त आदि ने सम्मेलन को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर 23 सदस्ययी कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें रजनी गुलेरिया अध्यक्ष , सरोज,ऐना देवी , मीना वर्मा उपाध्यक्ष ,सुनीता रावत महामन्त्री , ममता ,गुलनाज, हेमा क्षेत्री सचिव,मनीषा कोषाध्यक्ष , किरण संगठन मंत्री सहित सौभाग्य देवी , विमला भंडारी , नीलम वर्मा , रजनी बर्थवाल , राजकुमारी , आशा गुरंग, आशा नेगी , झूमा देवी , विभा सिंह , मालती, रेखा क्षेत्री कार्यकारणी सदस्य चुने गए । इस अवसर पर 150 प्रतिनिधि उपस्तिथ थे । सम्मेलन में रिपोर्ट रजनी गुलेरिया ने रखी इस पर प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया जिसका जबाब दिया गया । सम्मेलन का समापन चित्रा के द्वारा किया गया । जारीकर्ता (लेखराज) जिला महामंत्री सीटू देहरादून