देहरादून : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा दिनांक 15 जनवरी 2024 को प्रातः 09ः00 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगी जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के उपरान्त कुमारी शैलजा का प्रथम आगमन है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के उपरान्त डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पिना पुल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
प्रातः 11ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायक, पूर्व विधायक, 2022 के विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर अध्यक्षगणों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कुमारी शैलजा के प्रदेश प्रभारी बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के कुशल नेतृत्व में पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी पांचों सीटों पर एकजुट होकर जीत का परचम लहरायेगी।