देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) का हस्ताक्षर अभियान कल दिनांक 11 जनवरी 2024 शहीद नागेंद्र सकलानी के शहादत दिवस से अवसर से शुरू हो कर 23 जनवरी 2024 नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजने के साथ समाप्त होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीटू के प्रांतीय सचिब लेखराज ने बताया कि सीटू देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चला कर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगी इसी अभियान के तहत उत्तराखंड में भी सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान चला कर मोदी सरकार के जनविरोधी निर्णयों को जनता के बीच उजागर करेंगे, देहरादून के रेहडी -पटरी व फड़ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ होने वाले कल के उत्तराखंड सचिवालय पर होने वाले प्रदर्शन को समर्थन करते हुए उनके आंदोलन में पूरी ताकत से शामिल होंगी ।
इस अवसर पर सीटू कार्यालय पर शहीद नागेंद्र सकलानी को श्रधांजलि देने के पश्चात हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात सचिवालय कूच अपराह्न 12:30 बजे से किया जायेगा ।