देहरादून : 20 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक एलिट वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल रेफरी जज के टेस्ट में देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन की महासचिव और अंतरराष्ट्रीय कोच दुर्गा थापा छेत्री ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस समय वह आर्मी स्कूल बीरपुर में कार्यरत है। दुर्गा थापा छेत्री की उपलब्धि के लिए उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन में खुशी की लहर है और सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अब दुर्गा थापा क्षेत्री भारतवर्ष की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय कोच और अंतरराष्ट्रीय रेफरी-जज बन चुकी हैं।
दुर्गा थापा उत्तराखंड की पहली महिला बॉक्सिंग कोच भी है, एनसीसी कैप्टन भी है। बैस्ट रैफरी का पुरस्कार भी जीत चुकी हैं।
बधाई देने वालों में उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण महासचिव गोपाल खोलिया कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा एशियाई मेडलिस्ट डॉ0 धर्मेंद्र भट्ट जोगेंद्र सिंह बोरा देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य सचिव अनिल कंडवाल नरेश गुरुंग संध्या थापा प्रदीप कुमार एरी आदि सहित खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।