उत्तराखंड सचिवालय संघ के प्रयासों से आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है जो वर्षों से लंबित थी और सभी अधिकारी कार्मिक जिसकी मांग कर रहे थे अब अनुभाग अधिकारी भी पास जारी कर सकेंगे जिससे दूर दराज से एवं विभिन्न सरकारी विभागों से सचिवालय में आने वालों को सुगमता के साथ प्रवेश पत्र निर्गत हो सकेंगे ।
इस लिए उत्तराखंड सचिवालय संघ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिन सचिवालय प्रशासन एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है धन्यवाद ज्ञापित करता है उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा उपाध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली महासचिव राकेश जोशी के नेतृत्व में बड़ी शालीनता एवं सादगी के साथ उत्तराखंड सचिवालय के कार्य को हितों के लिए लगातार सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है।
शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणाएं की गई है वहां भी शीघ्र अब पूरी होने वाली है जिसमें मुख्य रूप से सरकारी सेवा में सेवारत महिलाओं के लिए वाले देखभाल अवकाश की पत्रावली पर मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन प्राप्त होते ही आदेश जारी हो जाएगा उत्तराखंड सचिवालय के सभी कार्मिकों को विशेष कर अनुभाग अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई उत्तराखंड सचिवालय संघ के समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।