उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ होगा सचिवालय पर प्रदर्शन।

देहरादून : विभिन्न संगठन एवं राजनैतिक दल सीपीएम ,सीपीआई ,आयूपी ,जेडीएस ,सीआईटीयू ,एटक ,इफ्टा ,जन विज्ञान आन्दोलन ,उतराखण्ड संयुक्त परिषद ,पीपुल्स फोरम, उतरा खण्ड ,नेताजी संघर्ष समिति ,जेएमएस ,जनवदी महिला समिति ,चैतना मंच सै जुड़े लोग पीड़ित रेहड़ी ,पटरी ,फुटपाथ व्यवसायियों कै साथ मिलकर 11 जनवरी 024 को राज्य सचिवालय पर प्रदर्शन करैंगैं उक्त आशय का निर्णय इन संगठनों की बैठक में लिया गया ,इससे पूर्व उक्त समस्या कै सन्दर्भ में दो बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया किन्तु उनके स्तर से अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई ।

इस अवसर‌ पर वक्ताओं ने कहा है कि इन्वेस्टर समिट से एक सप्ताह पूर्व नगरनिगम/जिलाप्रशासन द्वारा यह कह कर फुटपाथ के इर्दगिर्द रोजगार कर रहे सैकड़ों लोगों को तथा रेहड़ी ,पटरी वालों को यह कहकर हटाया गया था कि यातायात व्यवस्था एवं वीआईपी मूवैन्ट के चलते फिलहाल अपना रोजगार समेट लें तथा समिट समाप्ति के बाद रोजगार करें वक्ताओं ने कहा है कि लगभग एक माह से भी अधिक समय से इन सभी लोगों का रोजगार ठप्प होने के कारण ऐ सभी भुखमरी के कगार पर हैं, इनमें बड़ी संख्या में वे लोग भी हैं जो नगरनिगम द्वारा घोषित वैन्डर्स जोन के तहत हैं ।

वक्ताओं ने कहा है कि नगरनिगम के माध्यम से बैंकों से कर्ज लिये हुऐ हैं , इस प्रकार इन पर दोहरी मार पड़ रही है ।

वक्ताओं सभी रेहड़ी ,पटरी तथा फुटपाथ व्यवसासियों से अपील की है कि बिना किसी दबाव में न आकर अधिक से अधिक संख्या मे 11 बजे तक गांधी पार्क कै पास अस्थाई इन्दिरा मार्केट में पहुंचकर अपनी एकजुटता दिखाएं ।

इस अवसर सीपीएम राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश ,सीआईटीयू से लेखराज ,भगवन्त पयाल, एस एस नेगी ,हरजिंदर सिंह (जैडीएस )सपा‌ के अतुल शर्मा नवनीत गुंसाई (आयूपी) ,एटक कै अशोक शर्मा ,एस एस रजवार , चेतना के शंकर गोपाल इफ्टा से हरिओम पाली ,इन्दु नौडियाल (जैएमएस) ,सुरैश कुमार ,चिन्तन (उसंप) ,कमलेश खन्तवाल (पीएसएम ),जयकृत कण्डवाल पीएफयू,रविंद्र नौडियाल फुटपाथ व्यवसायियों कि ओर सै जाकिर हुसैन ,विनोद ,दीपक ,महेन्द्र राय ,सन्दीप ,फरहज खान,मुनीम ,फिरोज खान ,सुरेश ,सराफत ,आसिफ ,वसीम खान,महेन्द्र ,राजू ,महा समीर ,रहमान,सुनील ,नरेंद्र ,महाबीर फरहज ,नरैन्द्र,अनिल ,संजय,राजेन्द्र ,शरण ,विनोद ,गगन,विनोदआदि लोग शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button