उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

इस मिशन को लेकर किया झंडे का विमोचन।

EVM-हटाओ देश बचाओ, EVM-हटाओ लोकतंत्र बचाओ, EVM- हटाओ संबिधान बचाओ।

देहरादून :  EVM को हटाकर वैलटपेपर लागू करने की मुहिम को तेज करने के लिए एक गैर राजनैतिक व गैर सामाजिक संगठन के वैनर तले आंदोलन चलाने के लिए एक झण्डे का विमोचन किया गया, जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया।

झण्डे में सभी जाति/धर्मों के मानने वालों का ध्यान रखते हुए राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले व राष्ट्रपिता ज्योतिवा राव फुले को समर्पित करते हुए उनका फ़ोटो रखा गया है क्योंकि आज भारत देश जिस तरक्की के शिखर पर है, वह शिक्षा से ही सम्भव है।

इसलिये मानव जीवन के लिए शिक्षा का होना जरूरी है और इसके लिए सर्वप्रथम राष्ट्रपिता ज्योतिवा राव फुले एवं राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले ने तमाम यातनाओं को झेल कर विद्यालयों की स्थापना कर शुरुआत की थी, उक्त कार्यक्रम में अन्य जनपदों व प्रदेशो से भी कई लोगो ने भाग लिया, जिनमें प्रमुखता से देहरादून के साथ साथ हरिद्वार, आगरा उत्तर प्रदेश, चमोली, गढ़वाल आदि जिलों से लोग उपस्थित थे।

इस दौरान कर्यक्रम में रामबचन राम राजभर, ममता देवी, सी.पी. सिह, कल्याण सिंह नन्दवंशी, एल.आर.यादव, डी.एस.माथुर, रणवीर गौतम, मधू शाह, बाबू राम जैसवाल, सुंदरलाल,नरेश पाल, चमन सिंह पवार, रनपाल सिंह, डॉ.एस.पी सिंह गौतम, मंजू गौतम, बृजपाल सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button