हरिद्वार : 17.5 वर्ष पुलिस विभाग में निरंतर सेवा देने वाले बीरू को राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई। कनखल बैरागी कैंप में आयोजित बीरू की अन्तिम यात्रा में जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल, SP CRIME अजय गणपति कुंभार (IPS), वीसी एचआरडीए अंशुल कुमार (IAS) व जितेंद्र मेहरा (I.P.S) एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स भी सम्मिलित हुए।
18 मार्च 2023 को पुलिस विभाग का अंग बने “बीरू” का 21 वर्ष 03 माह की आयु में अधिक उम्र एवं पैर में लैमिनाईटिस रोग से ग्रसित होने के कारण आज देहांत हो गया। बीरू की तैनाती वर्ष 2023 तक जनपद देहरादून में रही थी तथा पिछले वर्ष माह मार्च में हरिद्वार स्थानान्तरित किया गया था।
अश्व “बीरू” वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक राज्य स्थापना दिवस “परेड़ में कमाण्ड” जैसी अति महत्वपूर्ण पोस्ट में लगाया जाता था। इसके अतिरिक्त वर्ष 2010 महाकुंभ, वर्ष 2016 अर्धकुंभ, वर्ष 2021 कांवड़ मेला, विधानसभा सत्र ड्यूटी सहित विभिन्न अवसरों पर भी “बीरू” द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।
अपनी आकर्षक श्वेत वर्ण काया और समझदारी के लिए आमजन के बीच हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे वीरू को हरिद्वार पुलिस द्वारा सदा याद किया जाएगा।