देहरादून : समाजवादी पार्टी देहरादून की नव गठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून मे सम्पन्न हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि भाजपा की सरकार धरातल पर विकास कार्य नही करती है और भ्रामक प्रचार ज्यादा करती है।
भाजपा सरकार ने जनता के किया हुआ एक भी वायदा पुरा नही किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था वह भी चुनावी जुमला निकला है, भाजपा देश की जनता का ध्यान ज्वलन्त मुद्दों महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हटाने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं का दोहन करने पर आतुर हैं, देश की जनता भाजपा सरकार की नाकामियों को समझ चुकी है और देश की मोदी सरकार को 2024 में विदा करने का मन बना चुकी है।
बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला प्रभारी गुलफाम अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है, समाजवादी पार्टी बूथ लेवल पर छोटी – छोटी सभाएं कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करेगी।
गुलफाम अली ने कहा है कि उतरखणड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी जितनी बार भी जीरो टोरलेनस की बात करते है, सरकारी कार्यालयों में और ज्यादा भ्रष्टाचार बढ जाता है, उत्तराखंड की भाजपा सरकार एक और तो सक्त भू-कानून की बात करती है, और दुसरी ओर देश वह विदेशों में रोड शो कर उधोगपतियो को आमंत्रित करती है, भाजपा मूल-निवासी व सक्त भू-कानून पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा ने की और बैठक का संचालन जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने किया, बैठक में समाजवादी पार्टी के सगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्व समिति से प्रस्ताव पास कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तरकाशी जनपद के सिलकयारा सुरंग से 41 मजदूरों को बाहर निकालने वाले रेट होल माईनरो को एक – एक लाख रूपये का चेक देने व उतरखणड में इससे पहले आई प्राक्रतिक आपदाओं मे बढ – चढ कर उतरखणड के लोगों की मदद करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया, जबकि उतरखणड की धामी सरकार 41 मजदूरों को बाहर निकालने वाले रेट होल माईनरो को मात्र पचास पचास हजार रुपए दिये है।
बैठक में सर्व समिति से प्रस्ताव पास कर कडा भू-कानून लागू करने का समर्थन किया और उतरखणड राज्य गठन दिवस 9 नवमबर 2000 से पहले जो भी व्यक्ति उतरखणड मे रह रहा धा उसको उत्तराखंड का निवासी मानकर एक जैसा निवास प्रमाण पत्र जारी करने की माँग की गई, मूल-निवास के लिए 1950 की कट आफ डेट का विरोध करने का निर्णय किया गया क्योंकि यह भारत के संविधान की मुल भावना के विरूद्ध है।
इस दौरान बैठक में महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव उतरखणड प्रभारी तृप्ति अवस्थी, महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रूही अंजुम, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर राकेश पाठक, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, प्रदेश मुख्य प्रवकता संजय सिह, जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नासिर मसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा बोरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नेगी, लियाकत अब्बासी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव,नरेंद्र गुजर, नईम अब्बासी, महानगर अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष हारुन सलमानी, इम्तियाज मलिक, श्रीमति रेखा मोरय, लोहिया वाहनी के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद, पूर्व डीएसपी जी सी यादव, राव दानिश जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार यादव पूर्व सैनिक सईद अहमद, सजय मल्ल सहित आदि लोग उपस्थित थे।