
देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद ,इफ्टा ,सीआईटीयू ,पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड ,नेताजी संघर्ष समितिएल ने आज जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को सौंपा, ज्ञापन में अविलम्ब रेहड़ी ,पटरी ,लधु व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने तथा उन्हें अपनी रोजी कमाने केएल लिये अनुमति देने की मांग, प्रशासनिक अधिकारी ने प्रतिनिधिमण्डल को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।