देहरादून : पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम, ‘द ग्रेट माउंटेन थिएटर फेस्टिवल’ आज ओलंपस हाई में संपन्न हुआ। केएसएम फिल्म्स प्रोडक्शन और फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित और पंचम वेद और एनजेडसीसी के सहयोग से इस महोत्सव में प्रसिद्ध महिला निर्देशकों द्वारा निर्देशित पांच उल्लेखनीय नाटकों का प्रदर्शन किया गया।
नाटकों की श्रृंखला में निर्देशक कमलेश शर्मा द्वारा ‘आओ थोड़ा मुस्कुरा लें’, मार्टिना मेधी द्वारा ‘नाक’, मानवी नौटियाल द्वारा ‘जल शत्रु’, अंशिका जैन द्वारा ‘द प्रपोजल’ और संपा मंडल द्वारा ‘अस्तित्व’ शामिल रहे।
इस अवसर पर संस्कार भारती की क्षेत्रीय अध्यक्ष और कैंट विधायक सविता कपूर मौजूद रहीं, जिन्होंने महोत्सव में मौजूद निदेशकों को सम्मानित किया। सविता कपूर ने फिल्म, मंच और कला में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के प्रति उत्साह व्यक्त किया और व्यक्तित्व को आकार देने में इन प्लेटफार्मों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
द ग्रेट माउंटेन थिएटर फेस्टिवल के निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला ने बताया कि महोत्सव ने नाटकों के माध्यम से जीवन के सभी पहलुओं को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया, जिससे दर्शकों को हँसी, आँसू और संपूर्ण मनोरंजन का मिश्रण मिला।
फ्लो उत्तराखंड की अध्यक्ष अनुराधा मल्ला ने अपने सम्बोधन के दौरान ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग तलाशने पर ज़ोर दिया। समापन समारोह के दौरान 2022 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सृष्टि लखेरा की सराहना की गई। उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म और मंच दोनों के लिए एक आशाजनक भविष्य की बात करते हुए प्रयासों की सराहना करी।
द ग्रेट माउंटेन थिएटर फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के कलाकारों ने भाग लिया और फिल्म और थिएटर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।