देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने परिवहन व्यवस्थाओ को जनपक्षीय बनाने तथा छोटे परिवहन व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ तथा परिवहन प्राधिकरण द्वारा जनविरोधी फैसलों को लेकर एसटीए अध्यक्ष को ज्ञापन दिया उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन उनके नीजि सचिव ने लिया।
पार्टी ने कहा है कि बार बार जो एसटीए/ आरटीओ जो भी फैसले लेती वह जनपक्षीय न होकर बड़े परिवहन व्यवसायियों का पक्ष लेता जिसे छोटे परिवहन व्यवसायियों जिनमें विक्रम ,आटो ,रिक्शे तथा छोटी-छोटी टैक्सी मैक्सी तथा नगर परिवहन सेवाओं का अहित होता, सुधार का बहाना बनाकर बार बार नीतियों के बदलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही जिस नई परिवहन व्यवस्था को प्रचारित किया जा रहा है, उसका सीधा अर्थ परिवहन सेवाओं को स्थानीय लोगो से छीनकर बड़े बड़ सरमायेदारों को दिया जाय।
पार्टी ने इस रूख का कडा़ विरोध किया है तथा कहा है कि सरकार व एसटीए का फर्ज जनता को सस्ती एवं सुलभ परिवहन सेवाऐं देना है, न कि निजी कम्पनियों की स्वार्थो कि पूर्ति करना ।
प्रतिनिधि मण्डल में पार्टी जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सिटू जिलामहा मन्त्रि लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयार, सहसचिव मामचंद आदि शामिल थे ।