
देहरादून : आज दिनांक आज दिनांक 13/ 12/ 2023 को मिलिट्री पुलिस द्वारा थाना कैंट पर सूचना दी गई की ३/८ गोरखा राइफल घंगोड़ा कैंट में तैनात नायक किशोर प्रधान उम्र 29 वर्ष मूल निवासी ग्राम कायमी पोस्ट डांगरी थाना दर्शग नेपाल द्वारा बैरिक के बाथरूम में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना के आधार पर थाना कैंट पुलिस द्वारा मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है शेष जांच जारी है।

