उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

काली मन्दिर का दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

डोईवाला : दिनांक 12.12.2023 को विनोद कुमार (पार्षद वार्ड न0 97) निवासी हर्रावाला थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 12.12.2023 की रात्रि मे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा काली मन्दिर हर्रावाला मे पेशाब कर मन्दिर का दरवाजा तोड गया है, जिससे लोगो की धार्मिक भावनाए आहात हुयी है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0स0 -375/2023 धारा- 295/153A/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग पंजीकृत होने पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला तुरन्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी गयी, घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना क्षेत्र व जनपद मे शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने हेतु अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु आश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देश क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण मे थाना डोईवाला पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज के आधार लगातार अभियुक्त की तलाश करते हुए करीब 200-250 CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तारीय सुराग/पतारसी करते हुए उक्त अभियुक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के फलस्वरूप आज दिनांक 13.12.2023 को मेहूँवाला देहरादून से अभियुक्त सद्दाम पुत्र आरफ अली निवासी नयानगर मेहूँवाला थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं वर्तमान मे मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई, देहरादून मे उपचाराधीन है । अभियुक्त की वास्तविक मानसिक स्थिति सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button