उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

राज्य सरकार को बधाई देते हुए, मंच ने की मांग।

देहरादून  : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व प्रदेश महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी ने मुख्यमन्त्री व सरकार को इन्वेस्टर मिट की सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुये कहा कहा कि उम्मीद करते है कि पूरे प्रदेश को इसका शीघ्र धरातल पर परिणाम देखने को मिलेगा, विशेषकर पहाड़ पर उद्योग केसे स्थापित हो इस पर ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत है।

प्रदीप कुकरेती ने अब सरकार व विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि अब बहुत समय बीत चुका है सरकार सिल्क्यारा व इन्वेस्टर मिट दोनों कार्यों सफल हो चुकी है अतः अब इस सप्ताह राज्य आंदोलनकारियों कें 10% क्षैतिज आरक्षण की विधानसभा की औपचारिकता को पूर्ण करने हेतु सत्र आहूत करें ताकि इसी सप्ताह यह विधानसभा से पास होकर राज्यपाल को भेजा जा सके और 26-दिसम्बर दत्तात्रेय जयन्ती व अन्नपूर्ण जयन्ती को इसका शासनादेश जारी हो ज़ाय और नये वर्ष से सभी बेरोजगार राज्य आंदोलनकारी रिक्त भर्तियों मेँ परीक्षा फार्म भर सकें।

रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि गत 02-अक्टूबर को मुजफ्फरनगर की बरसी पर एक समान पेंशन योजना की घोषणा की थी परन्तु वह शासनादेश भी अभी जारी नहीं किया गया। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच मुख्यमन्त्री से मांग करता है है कि वह तत्काल 10% व एक समान पेंशन हेतु जल्द शासनादेश हेतु पहल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button