उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

अराध्य देव महाकाल भैरवनाथ जी का प्रकटोत्सव दिवस बड़े ही धूमधाम मनाया।

देहरादून : आज भैरव सेना संगठन द्वारा उत्तराखंड के लोकप्रिय अराध्य देव महाकाल भैरवनाथ जी का प्रकटोत्सव दिवस बड़े ही धूमधाम से परेड ग्राउंड से ऐतिहासिक गांधी पार्क राजपुर रोड़, घंटाघर, दर्शन लाल चौक, लैंसडौन चौक तत्पश्चात उत्तरांचल प्रैस क्लब तक नगर परिक्रमा की। जिसमें की पहाड़ के पारंपरिक वाद्य ढोल-दमाऊ, हुड़का, डोंर-थाली की थाप पर कलश यात्रा, घोड़े-बग्घी पर संत समाज, घोड़ों पर वरिष्ठ समाजसेवी, तथा डीजे की धुन पर सैकड़ों भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अनिता थापा के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाल कर प्रैस क्लब में सम्मेलन तथा प्रसाद वितरण करके धूमधाम से भैरव अष्टमी मनाई गई।

इस दौरान यात्रा मार्ग में जगह जगह पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा तथा भक्तगणों को फल पानी इत्यादि विभिन्न संगठन एवम समाजसेवियों द्वारा श्रद्धापूर्वक वितरित किया गया।

शोभायात्रा में सम्मिलित भैरव सेना संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने सबसे पहले प्रदेश वासियों को काल भैरव प्रकटोत्सव की शुभकामना देने के पश्चात बताया कि संगठन द्वारा यह तीसरी भव्य यात्रा निकाली गई है जो कि निकट भविष्य में और अधिक भव्य रूप से निकाली जाएगी। प्रांत प्रभारी अनिल थपलियाल ने अपने संबोधन में अवगत कराया की संगठन ने चार वर्षों में सैकड़ो लव-जिहाद, लैंड-जिहाद, दर्जनों उपेक्षित मंदिरों का पुनर्निर्माण, देवभूमि में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए चार सफल पंचगव्य यात्रा तथा सैकड़ो देवभूमि हित के सनातनी कार्य किए गए हैं जो की निरंतर रूप से और अधिक आक्रामकता से जारी रहेंगे।

शोभायात्रा तथा सम्मेलन में सम्मिलित गढ़वाल परिक्षेत्र के अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन ने स्थापना के बहुत कम समय में बड़े-बड़े ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसमें के गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ धाम तक पूर्ण रूप से मांस प्रतिबंधित करवाया। काल भैरव जयंती पर यही प्रार्थना रहेगी की देवभूमि में आसुरी आततायी शक्तियों को नाश करने का आशीर्वाद भैरव सेना कार्यकर्ताओं को मिले।

शोभायात्रा में संत समाज से यमुना धाम के प्रमाध्यक्ष आचार्य विजय कृष्ण महाराज, मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुनवैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन सहित दर्जनों उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ समाज सेवीयों के साथ सैकड़ो भैरव भक्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button