उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनशिक्षा

गढ़वाल मंडल शिक्षक एसोसिएशन के चुनाव संपन्न।

अनूप कुमार अध्यक्ष एवं मांगेराम मौर्य मंत्री हुए निर्वाचित।

देहरादून : गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग देहरादून में एससी एसटी शिक्षक संगठन गढ़वाल मंडल का दो दिवसीय अधिवेशन शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड रघुनाथ लाल आर्य ने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं लेकिन उनकी कुछ समस्याएं इस दौरान होती हैं उसके लिए उन्हें अपने संगठन की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से उनका समाधान निकालने में मदद मिलती है उन्होंने इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल का आभार ज्ञापित किया। श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल ने अधिवेशन में प्रतिभा करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आचरण एवं व्यवहार से यहां पर संपूर्ण शिक्षक समाज का गौरव बढ़ाया है और विद्यालय की छात्र-छात्राओं को भी बहुत अनुकरणीय प्रेरणा दी है कि उन्होंने अनुशासन में रहकर भारी भीड़ के बावजूद धैर्य से देर रात तक मताधिकार का प्रयोग एक बहुत ही सद्भाव पूर्ण वातावरण में किया उन्होंने बताया कि अभी तक इस विद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम / अधिवेशन आदि में यह एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन का अधिवेशन सबसे अच्छा कार्यक्रम साबित हुआ है।

गढ़वाल मंडल अधिवेशन में अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री व कोषाध्यक्ष के चार पदों पर निर्वाचन हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी सिंह को हराकर अनूप कुमार पाठक ने विजय हासिल की देवेंद्र कुमार अग्निहोत्री तीसरे स्थान पर रहे।

उपाध्यक्ष पद पर मधुबाला पवार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता कपरवाल को हराकर विजय प्राप्त की।

मंत्री पद पर मांगेराम मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बचनलाल को हराकर विजय प्राप्त की। तृतीय व चतुर्थ स्थान पर क्रमशः आरबी सिंह व उम्मेद लाल बैरवाण रहे।

कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सुषमा राय को हराकर विजय प्राप्त की।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने विजेताओं की घोषणा की। अधिवेशन में उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष करमराम प्रांतीय संरक्षक सोहनलाल प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा उपाध्यक्ष धीरज बाराकोटी आनंद सिंह विद्रोही रामलाल आर्य रघुवीर सिंह तोमर सपना तोमर महामंत्री महेंद्र प्रकाश कोषाध्यक्ष राकेश रौधियाल प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गावसीकोटी उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा बागेश्वर जिला मंत्री सुधीर कुमार “आयोजक मंडल के सदस्य पूर्व प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया रघुवीर सिंह तोमर जिला अध्यक्ष देहरादून शिवलाल रडवाल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया” भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र आर्य फेडरेशन के कार्यवाहक महामंत्री चंद्रलाल भारती व गढ़वाल के समस्त जिलों के अध्यक्ष मंत्री रुद्रप्रयाग जगदीश बंगरवाल कमल टम्टा टिहरी से लोकेंद्र दत्त शाह महावीर श्रीयाल चमोली से दिनेश शाह पौड़ी से बृजेंद्र सिंह आर्य जगदीश राठी उत्तरकाशी से मनवीर लाल गौतम देहरादून एस एल रडवाल वीरेंद्र सिंह हरिद्वार से मेघराज सिंह जीतपाल सिंह धर्मेंद्र सिंह सुनील कटारिया शिवचरण प्रेम कुमार रणजीत सिंह मनोहर प्रसाद आर्य जयपाल चौधरी सुनील कुमार टम्टा अंजू कुठारा रेनू भाटिया अरुण कुमार बबीता पाठक बीना आर्य हेमंती आर्य सुधीर टम्टा किरण पाल इत्यादि हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल मंडल मंत्री रामलाल आर्य द्वारा किया गया।

साभार : जितेंद्र सिंह बुटोइया , देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button