उत्तराखंड
एसटीएफ ने किया फिरौती मांगने वाले को गिरफ्तार।
उत्तराखंड : स्पेशल टास्क फोर्स समाज में होते अपराधों पर लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में फिरौती मांगने वाले एक अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसके संबंध में बताते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि कुछ माह पूर्व थाना मंगलौर में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि, उनसे कोई अर्श डल्ला के नाम से फिरौती मांग रहा है। मामले के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसटीएफ को सोपा गया था।मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि, आपसी रंजिश के चलते अर्श डल्ला से संपर्क कर शिकायतकर्ता को धमकी दिलवाई गई थी। जिस पर दिल्ली स्पेशल टीम की सेल के साथ एसटीएफ ने काम करते हुए उसको गिरफ्तार किया।