देहरादून : आज दिनांक 17 नवंबर 2023 ,संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति व संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक संपन्न बैठक इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष हीरासिंह बिष्ट के घर पर हुई।
बैठक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यो की राजधानियों में तीन दिनों 26,27,28 नवम्बर 2023 के महापड़ाव के तहत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने बताया कि आज सीटू, एटक, इंटक एक्टू व उत्तराखंड किसान सभा, किसान एकता मंच के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया ।
देहरादून में राज्य स्तरीय तीन दिन का 26,27,28 नवम्बर को महापड़ाव दीनदयाल उपाध्याय पार्क में होगा, कार्यक्रम में मजदूर किसान पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में भाग लेंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मजदूरों व किसानों के बीच मे मोदी सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के सम्बंध में बताएंगे और मोदी सरकार का मजदूर व किसान विरोधी चेहरा बेनकाब करेंगे ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा, किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व किसान सभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, किसान एकता मंच के प्रवीण सिंह, वीरेंद्र सिंह नेगी, बालेश कुमार, इकरार, हरि सिंह, मोहन सिंह तोमर आदि उपस्तिथ थे, कार्यक्रम का प्रचार – प्रसार हेतु फ्लेक्स बैनर, पर्चा, पोस्टर आदि व्यापक रूप से बांटा जाएगा, 24 को मोर्चा के पदाधिकारी एक संवादाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।