उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

गन्ना किसानों की मांगों को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

देहरादून : गन्ना मूल्य घोषित करने व गन्ना मिलो के निजीकरण के खिलाफ सहित कई प्रमुख मांगो क़ो लेकर अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखण्ड के एक प्रतिनिधि मण्डल नें गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिलकर दिया ज्ञापन।

गन्ने का नया पैराई सत्र,2023-24 प्रारम्भ होने जा रहा है परन्तु राज्य सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया। जिसको लेकर अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखण्ड के एक प्रतिनिधि मण्डल नें गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात कर मांगो के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए किसान सभा के प्रतिनिधि मण्डल नें कहा कि गन्ने का आगामी पैराई सत्र शुरू होने जा रहा है परन्तु अफ़सोस कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित न करना प्रदेश के किसानों के साथ खिलवाड़ है। ज्ञापन मे आगामी पैराई सत्र हेतु गन्ने का रेट स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप लाभकारी मूल्य 500/₹ प्रति कुंतल की घोषणा किये जाने की मांग की गयी।

शुगर मिलो के सम्बन्ध मे मंत्री से वार्ता करते हुए प्रतिनिधि मण्डल नें कहा कि गन्ना मिल किसानों की आजीविका का मुख्य साधन है इसलिए किसी भी सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की गन्ना मिलो का भविष्य मे निजीकरण न किया जाये। तथा किसानों की सुविधा हेतु पैराई सत्र शीघ्र शुरू किया जाये।किसानों नें कहा कि शुगर कंट्रोल एक्ट के अनुसार किसानो क़ो प्रत्येक 14 दिन के अंतराल से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाए। तथा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग से सम्बंधित विशेषज्ञों की स्थानीय स्तर पर बैठके कर गन्ना किसानों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया जाए।

प्रतिनिधि मण्डल नें डोईवाला गन्ना मिल पर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि डोईवाला गन्ना मिल के सम्बन्ध मे कई बार ऐसी भ्रान्तियां फैली कि इस मिल क़ो नुकसान का सौदा बताकर सरकार भविष्य मे इस गन्ना मिल क़ो बंद करना चाहती है या इसका निजीकरण ।

परन्तु गत वर्ष डोईवाला चीनी मिल नें रिकॉर्ड गन्ना पैराई कर पिछले वर्षो के सभी रिकॉर्ड तोड़े और मिल का काफ़ी लाभ हुआ। अखिल भारतीय किसान सभा नें मांग की कि सरकार सभी भ्रान्तियों क़ो दूर करते हुए डोईवाला चीनी मिल का पुनः जीर्णोद्धार करे।उन्होंने कहा कि शुगर मिल जो कि किसानो की आजीविका का मुख्य साधन है जिसको बचाना सरकार की जिम्मेदारी है।

प्रतिनिधि मण्डल मे अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण के अलावा किसान सभा देहरादून जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जिला सचिव कमरुद्दीन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह,मालकीत सिंह, अमर बहादुर शाही आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button