
देहरादूनज : बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और तमाम हक हकुकों की लड़ाई को लेकर सुराज सेवादल उत्तराखंड ने अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी के अगुवाई में विधानसभा का घेराव करने के लिए सड़क पर उतरे,जिसमे बड़ी संख्या में सुराज सेवादल के लोगों ने विधानसभा की कूच भरी परंतु मानसून विधानसभा सत्र के चलते सुराज सेवादल के लोगों को रिसपुना पुल पर बैरिकेडिंग लगा कर रोक लिया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आंदोलनकारियों ने वहीं बैठ पर अपनी आवाज को विधानसभा तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन वहीं भीड़ से कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग पार करने की भी कोशिश की जिसके चलते पुलिस बल द्वारा उनको रोक लिया गया। सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को कुर्सी देती जा रही है और ईमानदार अधिकारियों को हटाते जा रही है वहीं उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा हमारी एक महिला साथी के साथ अभद्रता भी की गई है।

