देहरादून : तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने आज अपना 10वां फाउंडर्स डे स्कूल परिसर में भव्यता और उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित मुख्य अतिथि, यूआर राव सैटेलाइट सेंटर, इसरो के वैज्ञानिक, नीतीश कुमार और विशेष अतिथि, प्रसिद्ध भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता, रिधिमा पांडे के अभिनंदन और स्वागत के साथ हुई। इसके बाद इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक संध्या में मनमोहक प्रस्तुतियों से हुई। छात्रों ने प्रतिष्ठित बैंड कोल्डप्ले द्वारा ‘समथिंग जस्ट लाइक दिस’ पर दिल छू लेने वाले गीत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तुलाज़ स्कूल के सभी छात्रों ने मनोरम नाटक ‘टैगोर’ के माध्यम से अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर के महत्वपूर्ण जीवन की घटनाओं को खूबसूरती से चित्रित किया गया। नाटक में समकालीन और पारंपरिक नृत्य रूपों के तत्वों को भी शामिल किया गया, जो ‘यह मैं हूं’ और ‘क्या मैं गलत हूं’ की मनमोहक धुनों पर आधारित रहा। स्कूल क्वायर ने भी पारंपरिक बंगाली और हिंदी गीतों की मधुर प्रस्तुतियों के साथ संगीत समारोह में चार चांद लगा दिए, जिसमें स्वयं टैगोर की कालजयी रचना ‘एकला चलो’ भी शामिल रही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा, फाउंडर्स डे समारोह में विज्ञान पर जानकारीपूर्ण और आकर्षक प्रदर्शनियाँ, पॉटर्स व्हील और कला एवं शिल्प का एक मनोरम प्रदर्शन भी शामिल रहा। वहीँ शटर बग प्रदर्शनी ने छात्रों की रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
मुख्य अतिथि नीतीश कुमार ने छात्रों और स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा, “ऐसी उल्लेखनीय युवा प्रतिभा और तुलाज़ स्कूल को देखकर खुशी होती है जो वास्तव में शिक्षा और चरित्र विकास को महत्व देता है। तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल हमारे देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है।”
तुलाज़ ग्रुप के अध्यक्ष, सुनील कुमार जैन ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल हमेशा छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारा फाउंडर्स डे समारोह एक अच्छा अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का सार दर्शाता है।”
वहीँ तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के हेडमास्टर रमन कौशल ने कहा, “आज छात्रों का प्रदर्शन उनकी अपार प्रतिभा और समर्पण को दर्शाता है। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और हम भविष्य में और भी अधिक संभावनाओं को विकसित करने के लिए तत्पर हैं।”
इस अवसर पर संगीता जैन, तुलाज ग्रुप के उपाध्यक्ष रौनक जैन, कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह और तुलाज इंस्टीट्यूट में प्रौद्योगिकी के उपाध्यक्ष डॉ. राघव गर्ग सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।