1- थाना रायपुर : आज दिनांक 07/11/23 को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि फोर सीजन होटल सहस्त्रधारा रोड पर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल फोर सीजन होटल विश्वनाथ एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड देहरादून पहुंची तो एक व्यक्ति फोर सीजन होटल की छत की रेलिंग पर रस्से के फंदे से फांसी लगाकर बाहर दीवार की तरफ लटका हुआ था, जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान रवि रावत पुत्र मनीराम सिंह रावत उम्र 24 वर्ष निवासी नवादा नियर पंजाब नेशनल बैंक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई। मृतक रवि रावत उपरोक्त द्वारा अन्य पार्टनर अनुराग रावत व राहुल के साथ मिलकर होटल मालिक आरिफ खान से उक्त होटल अगस्त 2023 में लीज पर लिया था। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की कार्यवाही की गयी। प्रथमदृष्ट्या मृतक द्वारा आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
2- आज दिनांक 07-11-23 को थाना डोईवाला को सूचना प्राप्त हुई है कि मढ़ी माई मंदिर से कुआं वाला की तरफ लगभग 200 मी0 अंदर जंगल के बीच में एक अज्ञात पुरुष का शव पेड़ से लटका हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुँचे तो एक व्यक्ति अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 30 वर्ष, पेड़ की टहनी पर नायलॉन की बेल्ट तथा गमछे से लटका हुआ था। मृतक के शव की जामा तलाशी से कोई पहचान संबंधी परिचय पत्र इत्यादि नहीं मिला है। अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु आसपास लोगों से जानकारी करने पर पहचान नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
3- आज दिनाँक 07/11/23 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी तिराहे के पास निर्माणधीन बिल्डिग के चौकीदार वासुदेव पुत्र छेद्दीलाल द्वारा थाना डोईवाला मे नियुक्त चीता कर्म0गणो को सूचना दी की एक अज्ञात व्यक्ति उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर अचेत अवस्था मे बिल्डिंग के पास पडा था, जिसको उपरोक्त चौकीदार द्वारा 108 एम्बुलेंन्स के माध्यम से सरकारी अस्पताल डोईवाला भिजवाया गया, जिसे अस्पताल में डाक्टरो द्वारा मृत घोषित किया गया है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा मौके पर तुरन्त पुलिस बल रवाना किया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्त हेतु थाना स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने पर मृतक की पहचान महेन्द्र सिह पुत्र कीर्ति सिह निवासी संगतियावाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 43 वर्ष के रूप में हुयी, मृतक के परिजनो को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया, जिनसे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की मृतक उपरोक्त शराब पीने का आदी था। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
4- आज दिनांक 07/11?23 को श्री सुरेश कुमार व सोनू पुत्रगण सुमेरचंद निवासी पीली पड़ाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार ने चौकी लालतप्पड़ थाना डोईवाला पर आकर सूचना दी कि उनकी बहन की शादी करीब 3 वर्ष पहले परविंदर कुमार निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला के साथ हुई थी, तथा दिनांक 06/11/23 को उनकी बहन के ससुराल वालों द्वारा बताया गया कि उनकी बहन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उन्हें संदेह है कि उनकी बहन को उनके ससुराल वालों द्वारा मारा गया है तथा वह उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी लालतप्पड़ आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुँचे, मौके पर श्रीमती राजकौर पत्नी परविंदर कुमार उम्र 28 वर्ष का शव उनके घर पर रखा मिला, ससुराल पक्ष के लोगो से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि राजकौर द्वारा दिनांक 06.11.23 को अपने कमरे में खिड़की पर रस्सी के सहारे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी सूचना गांव में ही रहने वाले मृतका के मामा सतपाल द्वारा मृतका के जीजा को रात्री में दे दी गई थी। वे सभी मृतका के परिजनों का इंतजार कर रहे थे।
मृतका की शादी को तीन साल होने के करण पंचायतनामा की कार्रवाही हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। उपरोक्त प्रकरण मे जांच प्रचलित है। पोस्टमार्टम होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम/आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।