देहरादून : दिनांक 29/10/11 से 01/11/23 तक 46 वी वाहिनी पी0ए0सी0 में आयोजित 23 वी प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस/ वाहिनी वॉलीबाल/योगा/ टेनिस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जनपद देहरादून की वॉलीबॉल तथा योगा टीम द्वारा आज दिनांक 04/11/23 को पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गयी। भेंट के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली देहरादून की वॉलीबॉल तथा योगा टीम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के बेहतरीन प्रदर्शन की अपेक्षा की, साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
04 दिन तक चली उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों/ वाहिनी/ जीआरपी की 17 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। प्रतियोगिता में जनपद देहरादून की वॉलीबॉल तथा योगा टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जनपद देहरादून की टीम द्वारा अपने दबदबे को कायम रखते हुए लगातार 10वीं बार विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया गया।
*प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वॉलीबॉल टीम :-*
1- हे0कां0 पंकज कुमार
2- हे0कां0 महेश रजवार
3- कां0 प्रशांत कुमार
4- कां0 विकास कुमार
5- कां0 भरतवीर
6- कां0 सोवत भंडारी
7- कां0 अमित कुमार
8- कां0 विक्रांत
9- कॉ0 राजकुमार
10- कां0 मोहित राठी
11- कां0 मनीष तोमर
*योगा टीम:-*
1- हे0का0 विनय भारद्वाज *(प्रथम स्थान)*
2- उ0नि0 कुलजीत सिंह *( द्वितीय स्थान)*