विकासनगर : आज दिनांक 01/11/2023 को वादी किशोर कुमार पुत्र जगत लाल निवासी ग्राम समदड़ी, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी ने चौकी बाजार आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वह विद्यापीठ मार्ग में खड़े थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फ़ोन छीन लिया।
दाखिला तहरीर के आधार पर चौकी बाजार विकास नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 427/2023 धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को निर्देश दिये गए है।