उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

युद्ध के विरोध में अमेरिकन साम्राज्यवाद एवं इजराइल का किया पुतला दहन।

देहरादून : हमारी साम्राज्यवाद विरोधी विरासत को कायम रखते हुए इजराइल द्वारा गजा में जारी जनसंहार के खिलाफ,जन संगठनों के अखिल भारतीय आह्वान पर आज जनवादी महिला समिति ,एस एफ आई, किसान सभा व सीटू ने गांधी पार्क के पास राजपुर रोड़ पर अमेरिकी साम्राज्यवाद एवं आतातायी इजराइल की सरकार का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर प्रदर्शकारियों ने अमेरिका तथा इजराइल के‌ खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा फिलीस्तीन की जनता पर युद्ध थोपने तथा नरसंहार तत्काल बन्द करने की जोरदार तरीके से मांग की। इस‌ सन्दर्भ में भाजपा की मोदी सरकार की इजराइल की नेतांहु सरकार के साथ खड़े होने की भी कड़े शब्दों में निन्दा की है तथा फिलीस्तीन पर युद्ध रोकने के लिऐ संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रस्ताव लागू करने की पुरजोर मांग की गई ।

इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा है कि फिलीस्तीन अपनी मातृभूमि पर संप्रभु अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है। जैसे कि सर्वविदित है कि इजराइल की बमबारी में अस्पताल,स्कूल व संयुक्त राष्ट्र संघ के आश्रय स्थल भी नेस्तनाबूत होते जा रहे हैं। इजराइल संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों का उलंघन कर रहा है। इस आपराधिक युद्ध में भारी जनहानि हो चुकी है। हर 15 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है।

प्रर्दशन के माध्यम से मांग की गई कि -फिलीस्तीन के गजा में जारी जनसंहार पर तुरंत रोक लगाते हुए शांति बहाल की जाए। पूर्वी यरुशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता के साथ 1967 से पहले की सीमाओं के साथ फिलीस्तीनी राष्ट्र की स्थापना हो।

हम फिलीस्तीन-अमेरिका गठबंधन की निंदा करते हैं तथा भाजपा सरकार के स्पष्ट रूप से इजराइल और साम्राज्यवादी ताकतों का समर्थन करने पर हैरानी जाहिर करते हैं जोकि हमारी घोषित विदेश नीति के खिलाफ है।

प्रदर्शन में उतराखण्ड किसान सभा सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,राजेन्द्र पुरोहित,सीटू के भगवन्त पयाल रविन्द्र नौडियाल ,अनन्त आकाश ,मामचन्द , जनवादी महिला समिति की दमयंती नेगी ,एस एफ आई के नितिन मलेठा ,हिमान्शु चौहान ,सोनाली नेगी ,एजाज ,गोबिंद ,इमरान ,अशोक ,टिंकू ,मेहरबान ,शराफत , पेटवाल विजयशंकर शुक्ला सर्वोदय मण्डल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button