उत्तराखंडदेहरादून

माकपा महासचिव येचुरी के निधन पर विभिन्न संगठनों ने किया दुख प्रकट।

देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर विभिन्न राजनैतिक दलों सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख प्रकट किया है,इन संगठनों ने कहा येचुरी हिन्दुस्तान राजनीति के पुराधाओं में से एक थे ।उनके निधन से देश ने एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व को खो दिया है ।उन्होंने अनेकों अवसरों उत्तराखंड के विभिन्न जनमुद्दों को उठाया वे बेहतरीन सांसद रहे ।उन्होंने उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान सरकार की दमनात्मक व मसूरी गोलीकांड के विरोध में अन्य सांसदों के साथ गिरफ्तारी दी थी ।

दुख प्रकट करने वालों में सीपीएम ,आयूपी ,उत्तराखंड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद ,नेताजी संघर्ष समिति ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम, सीआईटीयू ,भीम आर्मी ,एटक ,इन्टक ,बस्ती बचाओ आन्दोलन, जनवादी महिला समिति,एस एफ आई, जनसंवाद, बसपा, नवचेतना समितिआदि संगठन शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:19