देहरादून : ऑबेराय मोटर्स माजरा द्वारा अपने परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों एवम ग्राहकों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया तथा “रक्त दान महा दान” के भागीदार बने l
इस कैंप का आयोजन श्री महंत इंद्रेश हस्पताल की ओर से किए गया एवम 50 यूनिट्स रक्त एकत्र किया गया इस मौके पर टाटा ओबेरॉय के मालिक श्री राकेश ओबरॉय जी ने कहा कि रक्तदान महादान ऐसे ही नहीं कहा गया है एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसे तीन लोगों की जान बचाई जाती है और आप किसी एक व्यक्ति की भी जान बचा रहे हैं तो आप समझ में कितना बड़ा योगदान दे रहे हैं इसी तरीके से एक व्यक्ति जब तीन लोगों की जान बचाने का कार्य करता है तो उसे महादान की संज्ञा दी जाती है इसी को नजर में रखते हुए आज एक रक्तदान शिविर का और आयोजन ओबेराई मोटर्स में किया गया जहां पर सभी कर्मचारी एवं ग्राहकों ने भागीदारी की और इस महादान का हिस्सा बने उन्होंने कहा कि जिस तरीके से डेंगू फैल रहा है और लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ रही है उसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए एवं इसको अपना फर्ज समझ कर निभाना चाहिए।