
थाना प्रेमनगर : आज दिनाँक 11-10-2023 को एक स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या UK 08 AX 8282 द्वारा समय लगभग 14:15 बजे यूको बैंक झाझरा के पास चकराता- देहरादून राजमार्ग पर स्कूटी संख्या UK 07 BV 2757 सवार एक युवती मरियम पुत्री जुल्फिकार अहमद, उम्र 18 वर्ष निवासी जलवायु टॉवर झाझरा, थाना प्रेमनगर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवती को गंभीर चोटें आने पर सुभारती अस्पताल झाझरा में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया, उपचार के दौरान उक्त युवती की मृत्यु हो गयी। मृतक युवती दून ग्लोबल स्कूल झाझरा में 12 वी की छात्रा थी, पुलिस द्वारा कार चालक की तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

