देहरादून : दूनघाटी मां दुर्गा सेवा समिति (रजि)आगामी 19से 24 अक्टूबर 023 तक कांवली स्थित कालिन्दी पार्क में 13 वां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करेगी, उक्त आशय का निर्णय आज समिति की आम बैठक में लिया गया ,बैठक शोभा पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुई ।बैठक में सभी वक्ताओं में व उपस्थित लोगों ने पूजा महोत्सव को सफलता पूर्ण सम्पन्न करने का संकल्प लिया तथा सभी भक्तजनों से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भागेदारी सुनिश्चित करने की अपील की ।
बैठक में संरक्षक धर्म सोनकर ,अध्यक्ष रामपद जाना ,डाक्टर आर के सिन्हा ,प्रो प्रदीपसिंह ,ई डी डी डालाकोटी ,पी के अग्रवाल ,एच एस आहुजा ,डी सी गोयल ,राजीव बजाज ,प्रभाकर गुप्ता ,एम एन पराशर,एडवोकेट विनितसिंह , के कुमार ,ब्रह्मानन्द नौंगाई ,प्रवीण चन्द्र शर्मा ,भोलेराय,नाथीराम ,संजीवकुमार जैन ,सुमित गोयल ,गौतम सोनकर ,सुरेश कुमार, एस एन सिंह,नन्दकिशोर आदि ने विचार व्यक्त किया ।संयोजन अनन्त आकाश ने किया ।