नई दिल्ली : ऑनलाइन सट्टेबाजी एप में महादेव बेटिंग एप में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। इन सितारों को ईडी भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है। 4 अक्टूबर को ईडी ने रणबीर कपूर को समन भेजा था। अब इस मामले में हुमा कुरैसी, कपिल शर्मा का नाम भी शामिल हो रहा है। हुमा कुरैशी और कपिल शर्मा से भी अब ईडी पूछताछ करेगी।
महादेव बेटिंग एप के सौरभ चंद्राकर ने संयुक्त अरब अमीरात में फरवरी में शादी की थी। सौरभ चंद्राकर ने शादी में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए थे। सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडिया भारतीय एजेंसियों को मिला। इस वीडियो में कई बॉलीवुड के सेलेब्स दिखे थे। इन सेलेब्स ने सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म भी किया था। इन सभी सेलेब्स से ईडी अब पूछताछ करेगी। सौरभ चंद्राकर की शादी का इंतजाम मुंबई की इवेंट फर्म ने किया था। मुंबई की इवेंट फर्म तक रुपए मुंबई, भोपाल, कोलकाता के हवाला ऑपरेटरों ने भेजे थे। इन सभी ऑपरेटों पर ईडी ने यहां छापे मारे थे। नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म के लिए इन रुपयों से ही पेमेंट किया था।
ईडी की रडार पर हैं ये सेलेब्स
महादेव बेटिंग एप में बॉलीवुड से रणबीर अकेले नहीं हैं, जिनका नाम सामने आया है। ईडी के रडार पर बॉलीवुड के 15-20 सेलेब्स हैं। अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक जैसे जाने माने चेहरे ईडी के रडार पर हैं।