
देहरादून : सीटू से संबद्ध चायबागान व अन्य श्रमिक आज 11 बजे से उप श्रमायुक्त कार्यालय अजबपुर के समक्ष मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, सीटू से सम्बद्ध चाय बागान कर्मचारी पंचायत ईस्ट हॉप टाउन व अन्य श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर उपश्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
इस अवसर पर उप श्रमायुक्त गढ़वाल परिक्षेत्र मधु चौहान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई इस अवसर पर चाय बागान ईस्ट हॉप टाउन के प्रबंधक देवेंद्र सिंह, सीटू के जिलामहामंत्री लेखराज, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एम.सी. पन्त व श्रमिक उपस्थित थे ।
चाय बागान के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा के बाद मैनेजमेंट ने कई मांगों पर सहमति जताई व पूरा करने का आश्वासन दिया जिसे उपश्रमायुक्त ने लिखित में किया । इस अवसर पर नगरनिगम में कूड़ा उठाने बाली कम्पनी द्वारा हटाये गए यूनियन पदाधिकारियों को वापस कार्य पर रखने के संकेत दिए और अगली तिथि तक समाधान करने का आश्वासन दिया ।
वार्ता के दौरान अन्य मांगों पर भी विचार किया गया जिस पर उपश्रमायुक्त ने कारवाही कर सम्बंधित को पत्र भेजने का आश्वाशन दिया ।
श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करना , भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड , कर्मचारी भविष्य निधि संगठन , ईएसआई आदि विभिन्न समितियों में श्रमिक प्रतिनिधियों को रखने की मांग की गई जिस पर उपश्रमायुक्त द्वारा सीटू के पदाधिकारियों का नाम भेजने का आश्वाशन दिया।
उनसे श्रम विभाग की कार्य शैली को दुरस्त करने की भी मांग की गई जिसमें उन्होंने तत्काल निर्देश दिए ।
इस अवसर पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवान पयाल, रामसिंह भंडारी रविन्द्र नौढियाल, दीपक शर्मा, सुरेंद्र बिष्ट, दयाकिशन पाठक, संजू कुमार, संजय कुमार, विक्रम सिंह, संदीप कुमार, रेनू , कल्पना, बबली, संतोष देवी, ममता देवी, रेनू सिंह ,पुष्पा, शकुंतला, मासूम, गजेंद्र सिंह, सद्दाम, हरीश कुमार, राकेश, नितिन, रीना देवी आदि बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्तिथ थे।

