देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) से सम्बद्ध संविदा श्रमिक संघ की शाखा का गठन प्रेम नगर स्थित बारात घर में आम सभा में किया गया । इस अवसर पर सीटू के महामन्त्री लेखराज ने कहा कि सीटू ही ऐसा संगठन है जो हिंदुस्तान में मजदूरों की समस्याओं को लेकर अन्य ट्रेड यूनियनों को साथ लेकर संघर्ष कर रहा है उन्होंने कहा कि मजदूरों को बिना संघर्ष के कुछ नही मिलता है क्यो कि हमारे पूर्वजों ने अपने बलिदान दे कर श्रम कानूनों को हासिल किया था किंतु केंद्र की मोदी सरकार ने उन श्रम कानूनों को करोंना काल मे संसद में बिना बहस कराए 44 श्रम कानूनों में से 29 प्रभावशाली कानूनों के स्थान पर मालिको के पक्ष में चार श्रम संहितायें बनाई गई है जिसका भारत के मजदूर विरोध कर रहे है और श्रम कानूनों को बहाल करने की मांग कर रहे है मजदूरों के विरोध के चलते मोदी सरकार इन चार श्रम सहिंताओ को अभी तक भी लागू नही कर सकी है ।
इस अवसर पर IMA के वर्करों जिनमे धोबी है जो IMA के स्थापनकाल से ही उनके पूर्वज कैडेट्स के कपड़े धोते आ रहे है किंतु वहां का प्रशासन प्रत्येक वर्ष इस कार्य को ठेकेदार के माध्यम से करवाने की कोशिश कर रहे है जिसका श्रमिक विरोध कर रहे है।
इस अवसर पर कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष राजतिलक कनोजिया, उपाध्यक्ष श्रवण, रमेश, महामन्त्री चंदन, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र, सचिव राजीव, अमरनाथ, संगठन मंत्री संतोष कार्यकारणी सदस्य तरुण, राजेश, राजू , रमेश, गोपाल आदि चुने गए ।