देहरादून : भारत सरकार द्वारा 2000/- ₹ के करेंसी नोटों को बंद करते हुए पुराने करेंसी नोटों को 30-09-23 तक बदलने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, जिसके दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी थानों में माल मुक़दमाती से सम्बन्धित 2000/- ₹ के करेंसी नोटों को तत्काल विधि अनुसार बैंक में जमा करने के निर्देश दिए गए थे ,निर्देशों के क्रम में कुल 1,03,88,000/- (एक करोड तीन लाख अठ्ठासी हजार) रूपये की धनराशि को निर्धारित समयावधि के भीतर पुलिस द्वारा बैंको से बदलवाया/जमा किया गया है व कोई 2000₹ की करेंसी जनपद में माल मुकदमाती शेष नहीं है।
Related Articles
Check Also
Close