देहरादून : पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता गांधी पार्क के पास पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुऐ जलूस की शक्ल में राजपुर रोड़ होते हुऐ ,परेड ग्राउंड से होते हुऐ सुभाष रोड़ सचिवालय पहुंचे जहाँ पुलिस के साथ नोंकझोंक के बाद जलूस आमसभा में परिवर्तन हुआ ।
इस अवसर वक्ताओं ने एक स्वर से मोदी एवं राज्य की धामी सरकार की कड़े शब्दों में निन्दा की तथा कहा है कि भाजपा सरकार हरेक क्षेत्र में विफल साबित हुई है यह सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का कार्य कर रही ,वक्ताओं ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सुनियोजित अभियान चलाकर उनका उत्पीड़न कर रही है ।
वक्ताओं ने कहा है कि पार्टी अतिक्रमण के नाम पर बेदखली ,अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ तथा भूमाफियाओं एवं सरकार की मिलीभगत के खिलाफ अपने संघर्ष को तेज करेगी ।इस अवसर पार्टी छूटे हुऐ आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण ,चन्द्रशेखर आजाद नगर का बेदखली का मामला ,एन एच 72 मुआवजा वितरण में अनियमितता का मामला ,पीएसीएल कम्पनी के अनियमितता का मामला ,बाढ़ से सुरक्षा का मामला ,चाय बागान एवं ,ग्राम समाज एवं नगर निगम भूमि में लोगों को मालिकाना हक ,संविदाकर्मियों , स्कीम वर्कर की समस्या ,रिक्शा चालकों के उत्पीड़न सहित अनेक मुद्दों को उठाया गया ।