देहरादून : अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा अधोईवाला विकास लोक लेन न.6 में पिछले एक माह से पानी की समस्या आ रही है कई बार संघ दुवारा लिखित व मौखिक रूप से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया किन्तु पानी सुचारू नही किया गया जिससे क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त हो गया ।
परिणामस्वरूप अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के द्वारा क्षेत्र की जनता को लेकर आज राजपुर रोड स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व अधिशासी अभियंता इंजीनियर संजीव कुमार का घेराव शुरू कर दिया व उनके कक्ष में ही जमकर नारेबाजी की गई काफी समझाने के पश्चात प्रदर्शनकारी शांत हुये तत पश्चात वार्ता हुई ।
इस अवसर पर डी.ए.वी.छात्र संघ अध्यक्ष व सीटू महामन्त्री लेखरज , अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले एक माह से पानी की समस्या हो रही है इतना ही नही यदि नलों में पानी आता भी है तो गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है जिससे क्षेत्र के लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे है और उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एक या दो पानी के टैंकर भिजवाए जा रहे है जिससे लोगो मे पानी लेने की होड़ में आपस मे झगड़े हो रहे है ।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार ज्ञापन व शिकायत दर्ज कर चुके है किंतु विभागीय अधिकारियों पर कोई असर नही ही रहा था इस कारण आज यह प्रदर्शन करना पड़ा है और यदि समस्या का स्थायी समाधान नही होता है तो वे क्षेत्र की जनता को लेकर बृहद आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी ।
इस पर अधिशासी अभियंता श्री संजीव कुमार ने अपने अधिनस्त अधिकारियों को ततकाल स्वच्छ पानी को सुचारू करने के आदेश दिए व घेराव कर रही जनता को आश्वस्त किया कि आज साँय तक पानी की सप्लाई सुचारु हो जाएगी ।
इस पर घेराव समाप्त हुआ किन्तु चेतावनी दी कि यदि पानी की समस्या का समाधान नही होता है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी ।
इस अवसर पर आंदोलन का नेतृत्व सीटू के जिला महामंत्री लेखरज , संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी , सीटू के सचिव मामचंद पाल , संघ के महामन्त्री अशोक कुमार , निर्मल कश्यप ऑटो यूनियन के महामंत्री शेखर कपिल , राकेश पाल , मुकेश पाल , राखी पाल , सरिता पाल , सीमा पाल , राजेश्वरी ,संजय पाल ,सरला , राजेश , राधा , किरण , मोहित ,रंजीत सिंह , रवि कुमार ,पवन , कविता पाल , अशोक कुमार , रेनू पाल , प्रतिमा , उर्मिला , प्रदीप कुमार , गोविंद सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्तिथ थे ।