चमोली : नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा आज दिनांक 17.09.2023 को रिज़र्व पुलिस लाइन गोपेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम रेखा यादव ने गार्द की सलामी ली गयी व गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक गयी। तत्पश्चात क्वाटर गार्द का निरीक्षण कर नियमित रूप से शस्त्रों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए, स्टोर कार्यालय में निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा आपदा उपकरणों रखरखाव पर विशेष ध्यान देने व पुरानी सामग्री को नियमानुसार निस्तारित कर थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
गणना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन करने के पश्चात महोदया द्वारा ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की हिदायत दी गयी। कैश कार्यालय में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी लेने के पश्चात बैरकों एवं भोजनालय में आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने से साथ-साथ शौचालयों व स्नानागार में नियमित सफाई के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन ही दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदया द्वारा जी0डी0, मनोरंजन कक्ष, जिम, संचार शाखा व सम्पूर्ण आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय में तेजी से फैल रहें डेंगू से सतर्कता बरतते हुए नियमित रूप से आवासीय परिसर एवं बैरकों में कीटनाशक का छिडकाव करने तथा पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं फिटनेस हेतु नियमित परेड, योगा, व्यायाम या अन्य खेल प्रतियोगिता जैसे क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल आदि कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक चमोली को निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।