उत्तर प्रदेश
ट्रेंन से गिरने पर महिला के दोनों पैर कटे।

ब्रेकिंग चंदौली…
खबर यूपी के चंदौली से है जहा डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर डाउन पटना सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान 35 वर्षीय महिला फिसलकर ट्रैक पर आ गई। जिससे उसका दोनों पैर कट गया। शोरगुल सुनकर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह प्रवेश सिंह,एस आई मुन्ना लाल संदीप कुमार सिंह आरपीएफ के एस आई मुकेश कुमार एके मीना आदि जवान मौके पर पहुंच गए।इस दौरान घायल महिला को टूटे स्ट्रैचर पर बाहर लाया गया। जहां रेलवे एम्बुलेंस नहीं होने पर जीआरपी ने आनन-फानन में मेटाडोर से लोको अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।टूटे स्ट्रैचर व रेलवे अस्पताल का एम्बुलेंस का मौजूद न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट… शमशेर चौधरी।


