विकासनगर : CPIM के महंगाई,बेरोजगारी विरोधी सितंबर अभियान के तहत पछवादून कमेटी ने तहसील विकासनगर में उपजिलाधकारी विकास नगर के माध्यम से राज्यपाल को प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में आपदा से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने,जिले में अनियंत्रित बरसाती नालों को नियंत्रित करने तथा आबादी व कृषि क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने, भू माफियाओं के कब्जे से नदी श्रेणी व ग्राम समाज की भूमि को खाली कराने,वर्षों से ग्राम समाज व सरकारी भूमि पर घर बनाकर रह रहे गरीब परिवारों को मालिकाना हक दिए जाने,ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की रोक थाम के लिए उचित उपाय करने, व सांप्रदायिक तत्वों पर रोक लगाने की भी मांग की गई।इस अवसर पर सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित,पछवादून कमेटी के सचिव कमरुद्दीन,इस्लाम अली, कुंदन सिंह,सौरभ,सुंदर थापा,सोनू ,अयाजखान, समीम अहमद,भूरा, हाशिम,शब्बीर,मन्नू सिंह,बलबीर आदि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में शिरकत की।
Related Articles
Check Also
Close