नई दिल्ली
ऑनलाइन गेमिंग का काला खेल खत्म, दोनों सदनों से पास हुआ बिल।

नई दिल्ली : ऑनलाइन गेमिंग का काला खेल खत्म? दोनों सदनों से पास हुआ बिल।
बेटिंग गेम्स वाले ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगाने वाला ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया है। इसके तहत ऐसे ऑनलाइन गेम्स ऑफर करने वालों और उनका विज्ञापन करने वालों को सज़ा मिलेगी। बकौल सरकार, यह बिल ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत, वित्तीय नुकसान और आत्महत्याओं को रोकेगा।
*प्रमुख बिंदु*
▪️रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, उनके विज्ञापनों, और वित्तीय लेन-देन पर रोक।
▪️उल्लंघन करने पर 3 साल तक की जेल और/या 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना।
▪️विज्ञापन देने वालों के लिए 2 साल की जेल और/या 50 लाख रुपये का जुर्माना।
▪️बार-बार उल्लंघन पर सजा बढ़कर 5 साल की जेल और 2 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
▪️खिलाड़ियों को अपराधी नहीं, बल्कि पीड़ित माना जाएगा।



