
देहरादून : आज मृतक रणबीरसिंह एवं उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिऐ तथा पीड़ित परिवार को भरण पोषण हेतु समुचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सचिवालय पर संयुक्त प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युषसिंह को दिया गया ।
प्रदर्शन में सीपीएम ,आयूपी ,यूकेडी ,सीटू ,एटक ,जनवादी महिला समिति ,एस एफ आई ,नव चेतना समिति ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद ,किसान सभा ,एआईएलयू ,भीम आर्मी ,बीजीवीएस आदि संगठनों के लोग शामिल थे ।

