
देहरादून : हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी ,आशाओं तथा भोजनमाताओं ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का जबरदस्त घेराव कर सरकार को चेतावनी दी यदि उनकी न्यायोचित मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी ।

आज हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी ,आशायें तथा भोजनमाताओं धर्मपुर रोड़ पर एकत्रित हुई तथा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ विधानसभा कूच किया इस अवसर पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर गुस्साई महिलाओं से धक्का मुक्की हुई ।

इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि आज के विधानसभा कूच में शामिल हुई कार्यकर्ताओ ने धामी सरकार व मोदी सरकार को चेताने का काम किया है उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा । इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने आह्वान किया कि धामी सरकार इनकी मांगे पूरी करे अन्यथा खामयाजा भुगतना पड़ेगा ।

इस अवसर पर सीटू से सम्बद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन ,मिनी आंगनवाड़ी यूनियन , उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन , उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन से जुड़े सदस्य शामिल थे, इस अवसर पर आंगनवाड़ी की प्रांतीय महामन्त्री चित्रकला , लक्ष्मी पंत , रेखा नेगी , रजनी गुलेरिया , सुनीता रावत , आंगनवाड़ी का नेतृत्व कर रही थी आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे , सुनीता चौहान , नीरा कण्डारी , नीरज यादव आशाओं का नेतृत्व कर रही थी । इस अवसर पर भोजनमाता कामगार यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष रोशनी बिष्ट , मोनिका , विजया डंगवाल कमला गुरुंग आदि नेतृत्व कर रही थी ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी.श्री सेठी जी को तीनों यूनियनों ने मांग पत्र दिया व मुख्यमंत्री जी से वार्ता का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र घोषित करने का शाशनादेश जारी किया गया ।जिस पर अन्य मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता के आश्वासन के पश्चात ही घेराव समाप्त किया गया ।
इस अवसर पर अधिकारियों के लिखित आश्वासन के पश्चात आशाये व भोजनमाताओ ने अपना घेराव समाप्त किया, इस अवसर पर हजारों की संख्या में तीनों यूनियनों के सदस्यों ने भागेदारी की, इस अवसर पर टिका प्रसाद पोखरियाल , रविन्द्र नौढियाल , मामचंद , एस.एफ.आई के प्रांतीय महामन्त्री हिमांशू चौहान , शैलेन्द्र परमार ने सम्बोधित किया।

