
विकास नगर : बहुजन समाज पार्टी द्वारा विकास नगर के नम्बर पुर रविदास मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष सागर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/टिहरी और पौड़ी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह जिला अध्यक्ष केपी सिंह रहे।
बैठक में प्रदेश महासचिव/टिहरी और पौड़ी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि पार्टी संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारी की कोई जगह नहीं होगी, जो लोग सक्रिय रहेंगे वही संगठन में पदाधिकारी होंगे, बैठक का संचालन देशराज ने किया इसी दौरान सत्येंद्र सिंह ने देशराज को जिला भाईचारा कमेटी नामित किया है।
विकास नगर और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करते हुए जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा है कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, पार्टी संगठन के सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में कुछ खामियां पाई गई जिसको लेकर जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी संगठन को तत्काल भंग कर दिया है, तत्काल प्रभावस नए विधानसभा अध्यक्ष जयचंद गुरु की घोषणा कर दी है, नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष जयचंद गुरु ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विधानसभा कमेटी पूरी बना ली जाएगी।
इस दौरान प्रमोद कुमार जिला महासचिव, रमेश चंद्र विधानसभा प्रभारी विकास नगर, महासचिव बृजेश कुमार, अनुज, नाथीराम, प्रवेश, धर्मवीर सिंह, सौरभ, आदित्य, अंकुर जाटव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।



